सिल्लोड शहर में बकरी ईद (ईद-उल-अज़हा) हर्ष व उल्लास के साथ मनाई गयी
हॅप्पी टू हेल्प फाउंडेशन Happy To Help Foundation की और से दि गयी सारे देश वासींयो को ईद की बधाई!सिल्लोड-सिल्लोड शहर में बकरी ईद (ईद उल अज़हा) धूम धाम से मनाई गयी.सुबह से बच्चे और सभी वर्ग में उत्साह दिखाई दिया और सुबह 8: 30 बजे हाफिज व इमाम मा.अब्दुल कादर हाफिज साहब ने पढाई और दुआ की. देश में शांती और अमन भाईचारा के लिये दुआ की बाद मे शहर वासींयो ने एक दुसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाये दी.सिल्लोड शहर स्थित हॅप्पी टू हेल्प फॉउंडेशन की ओर से महाराष्ट्र के अल्पसंख्याक विकास व पणन मंत्री ना. मा.Abdul Sattar साहब,सिल्लोड तालुक्याचे पोलीस उप अधीक्षक मा.दिनेश कोल्हे साहब,सिल्लोड शहर के पोलीस निरीक्षक मा.शेषराव उदार साहब,सिल्लोड न.प के उपनगराध्यक्ष अब्दुल समीर,नगरसेवक रउफ बागवान,नगर परिषद के गटनेता नंदकिशोर सहारे, खांडवे सर,विठ्ठल सपकाळ,पत्रकार वर्ग को ईद की गले लगाकर बधाई दी. हॅप्पी टू हेल्प फॉउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष शेख अब्दुल रहीम सर,संस्थापक सचिव शेख शब्बीर,शेख शकुर, शेख जफर,शेख इलियास,शेख तौफिकआदी सदस्य उपस्थित थे
हॅप्पी टू हेल्प फाउंडेशन Happy To Help Foundation की और से दि गयी सारे देश वासींयो को ईद की बधाई!सिल्लोड-सिल्लोड शहर में बकरी ईद (ईद उल अज़हा) धूम धाम से मनाई गयी.सुबह से बच्चे और सभी वर्ग में उत्साह दिखाई दिया और सुबह 8: 30 बजे हाफिज व इमाम मा.अब्दुल कादर हाफिज साहब ने पढाई और दुआ की. देश में शांती और अमन भाईचारा के लिये दुआ की बाद मे शहर वासींयो ने एक दुसरे को गले लगाकर ईद की शुभकामनाये दी.सिल्लोड शहर स्थित हॅप्पी टू हेल्प फॉउंडेशन की ओर से महाराष्ट्र के अल्पसंख्याक विकास व पणन मंत्री ना. मा.Abdul Sattar साहब,सिल्लोड तालुक्याचे पोलीस उप अधीक्षक मा.दिनेश कोल्हे साहब,सिल्लोड शहर के पोलीस निरीक्षक मा.शेषराव उदार साहब,सिल्लोड न.प के उपनगराध्यक्ष अब्दुल समीर,नगरसेवक रउफ बागवान,नगर परिषद के गटनेता नंदकिशोर सहारे, खांडवे सर,विठ्ठल सपकाळ,पत्रकार वर्ग को ईद की गले लगाकर बधाई दी. हॅप्पी टू हेल्प फॉउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष शेख अब्दुल रहीम सर,संस्थापक सचिव शेख शब्बीर,शेख शकुर, शेख जफर,शेख इलियास,शेख तौफिकआदी सदस्य उपस्थित थे